सरिस्का सेंचुरी से फरार हुए टाइगर ने कई गांवों में लगाया अघोषित कर्फ्यू

Alwar News: सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकलकर भागा टाइगर अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है. उसकी लोकेशन अलवर जिले के रैणी इलाके बताई जा रही है. टाइगर के खौफ से रैणी के करणपुरा गांव समेत आपसपास के गांवों में अघोषित कर्फ्यू सा लगा हुआ है.