सेना को 40 साल बाद मिला बोफोर्स का विकल्‍प, DRDO ने बनाई ज्‍यादा एडवांस्‍ड गन

Indian Army : भारतीय सेना को आखिर करीब 4 दशक बाद बोफोर्स का विकल्‍प मिल ही गया. डीआरडीओ ने बोफोर्स से ज्‍यादा एडवांस्‍ड गन सिस्‍टम को विकसित किया है. इसे बनाने का ठेका टाटा की कंपनी और भारत फोर्ज को दिया गया है.