सोलर एनर्जी कोयले और गैस से सस्ता ईंधन, मोदी सरकार अब उठाएगी ये कदम

जोशी ने साथ ही कहा कि 120 सदस्य तथा हस्ताक्षरकर्ता देशों के गठबंधन के रूप में आईएसए दुनिया भर में, खासकर कम विकसित देशों तथा छोटे द्वीपीय विकासशील राज्यों में संसाधन जुटाने और सौर परियोजनाओं की स्थापना में सुविधा प्रदान करने में सबसे आगे रहा है।