अंतरिक्ष में जीवन कैसे काम करता है? ISRO का ‘POEM’ खोलेगा राज

ISRO News: भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO एक बार फिर कमाल करने जा रहा है. ISRO पहली बार स्वदेशी रॉकेट का उपयोग करके जैविक प्रयोगों को अंतरिक्ष में उड़ा रहा है. इसरो एक नहीं, बल्कि तीन जैविक प्रयोगों को अंतरिक्ष में भेजेगा.