अगले हफ्ते ये शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे? KPI ग्रीन एनर्जी, रेडटेप जैसे नाम भी शामिल

अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयरो में बड़ा हलचल देखने को मिलेगा। दरअसल कई कंपनियों ने लाभांश भुगतान, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका असर उन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिलेगा।