अदाणी विल्मर से Adani Group के बाहर होने पर आई ये बड़ी खबर, कंपनी से साझा की नई रणनीति

अदाणी ग्रुप FMCG ज्वाइंट वेंचर अदाणी विल्मर से पूरी तरह बाहर निकल रहा है। ग्रुप ने कहा है कि अदाणी विल्मर की 31.06 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को बेची जाएगी। वहीं बाकी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार के जरिए बेची जाएगी।