अब ट्रेनों में मस्ती से चद्दर तानकर सो जाइए… साफ कंबल-बेडशीट की टेंशन न लें

Indian Railway News: ट्रेनों में एसी कोचों में साफ, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले बैडरोल दिए जाते हैं. अब उसकी साफ-सफाई का भी पहले से अधिक ध्यान रखा जाने लगा है. अब कंबलों और चादर को साफ रखने के लिए नई प्रक्रिया शुरू हुई है.