अमृतसर-कटिहार-आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री को आया हार्ट अटैक, TT ने बचाई जान

Kota News : पटरियों पर दौड़ रही अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस में एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया. गनीमत रही कि ट्रेन के इस कोच में उस वक्त टिकट चैक रहे दो टीटी को सीपीआर देना आता था. लिहाजा वे देवदूत बनकर यात्री के पास पहुंचे और उसे बचा लिया.