अमेरिका, रूस के साथ खड़ा होगा भारत.. दुनिया में मेड इन इंडिया हथियारों का जलवा

India Defense Export: डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है. साल दर साल उसके डिफेंस एक्सपोर्ट में इजाफा भी हो रहा है. खास बात यह है कि वर्तमान में भारत करीब 100 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है.