आधी रात में सनसनाती जा रही थी स्पोर्ट बाइक, पुलिस बोली-रुको जरा, फिर…

Assam News: असम में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां मिजोरम के रास्ते असम लाई गई 15 करोड़ की ड्रग्स असम पुलिस ने बरामद की. कछार पुलिस ने साहिल अहमद लस्कर को सोनाई, कछार से उस समय गिरफ्तार किया जब वह मादक पदार्थ ले जा रहा था.