इस खास चीज से सब्जी के स्वाद में लग जाते थे चार चांद, अब घरों से हुए गायब

Indian Traditional Tool Silbatta: उस दौर में जब मिक्सर नहीं थे, तब सिलबट्टे पर पिसे मसाले या चटनी से स्वाद में चार चांद लगाया जाता था. उस समय घरों में सिलबट्टे की अहमियत बहुत थी और मसाले घर की रसोई में इसी पर पिसते थे.