उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर की क्यों की गई चेकिंग? चुनाव आयोग ने बताई वजह

Maharashtra Election News: उद्धव ठाकरे मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे तो चुनाव आयोग की टीम भी वहां पहुंच गई और उनके हेलीकॉप्टर की चेकिंग की. इससे पहले सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. चुनाव आयोग के सूत्रों ने अब इसकी वजह बताई है.