एग्‍ज‍िट पोल कुछ भी कहें, महाराष्‍ट्र में खेला बाकी,कम वोट‍िंंग का समझें इशारा

महाराष्‍ट्र में कम वोटिंग से पूरा खेल बदल सकता है, ठीक उसी तरह ज‍िस तरह हर‍ियाणा में नतीजे अलग आए. एग्‍ज‍िट पोल के सारे अनुमान धरे के धरे रह गए. आइए समझते हैं इसकी वजह.