एशिया की पवित्र दरगाहों में से एक है यह दरगाह, ईरान-इराक से आते हैं श्रद्धालु

Patiala Samana Dargah: मशद हिंद समाना की दरगाह धार्मिक एकता का बेहतरीन उदाहरण है.यह दरगाह इमाम माजद अली हजरत अली मूसा राजा की है. इस साल 23-24 नवंबर को यहां वार्षिक उर्स होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.