कथक का दीवाना है श्रीलंका का ये युवक, भारत में मुफ्त में सिखा रहा है नृत्य

Kathak Dance Teaching Free: 31 वर्षीय विहंगा रुकशन श्रीलंका के रहने वाले हैं और अहमदाबाद के घाटलोडिया में रहते हैं. वे भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक को ज़िंदा रखने के लिए भारत और श्रीलंका के युवाओं को मुफ्त में सिखा रहे हैं. गुरु मोक्ष समरसूर्या और पंडित गुरु विक्रम सिंह की प्रेरणा से उन्होंने कथक को जीवन का उद्देश्य बनाया.