कब तक बचेगा? मुंबई दहलाने वाला आतंकी तहव्‍वुर राणा अब आएगा भारत

मुंबई हमले का गुनहगार तहव्‍वुर राणा के भारत आने की संभावना बढ़ गई है. अमेर‍िकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भारत का साथ देते हुए उसकी अपील को खार‍िज करने की बात कही है.