कम होते फाइटर स्क्वाड्रन को मिली सांस,12 सुखोई और होंगे वायुसेना के पास

Sukhoi-30 : चीन और पाकिस्तान भविष्य की लड़ाई के लिए अपने को तेज़ी से मज़बूत कर रहे है.और भारतीय वायुसेना 42 फाइटर स्क्वाड्रन के बजाए सिर्फ 31 से ही काम चला रहा है. 12 सुखोई के आने के बाद थोडी राहत जरूर मिलेगी.