केजरीवाल की चतुराई से BJP ‘सन्न’… क्या हैट्रिक लगाएंगे या होंगे क्लीन बोल्ड?

AAP first list: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. ‘आप’ के इस फैसले से बीजेपी सन्न हो गई है. क्या केजरीवाल ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए रणनीति तैयार कर लिया है?