कैंसर पर सिद्धू के दावे पर विवाद, टाटा अस्‍पताल के 262 डॉक्‍टर्स ने क्‍या कहा?

Navjot Singh Sidhu News: नवजोत सिंह सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्‍पताल के 262 डॉक्‍टर्स ने एक बयान पर साइन कर उसे लोगों के बीच जारी किया. अस्‍पताल प्रशासन ने कहा कि इस तरह के बयान से मूर्ख ना बनें और कैंसर का इलाज करा रहे लोग इसे बीच में ना रोकें.