AQI.in के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली बाद सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. शहर का औसत एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है. अधिकतर जगों का वहीं हाल है, लोधी रोड में एक्यूआई सबसे कम 308 तो आनंद विहार में 527 दर्ज किया गया. दिवाली के बाद के शुरुआती दिन उम्मीद के मुताबिक गंभीर नहीं थे, लेकिन शांत हवाओं और कम पारे के कारण वायु गुणवत्ता खराब हो गई है.