क्या अब सुलगेगा नगालैंड? अलगाववादियों की धमकी नॉर्थ-ईस्ट के लिए नया सिरदर्द 

NSCN-IM Threatens Armed Violence: नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) के इसाक-मुइवा गुट ने केंद्र सरकार के सामने एक नई दिक्कत खड़ी कर दी है. उसका कहना है कि नगा समस्या को हल करने के लिए 2015 फ्रेमवर्क समझौते का सम्मान नहीं किया गया. उसने हिंसक सशस्त्र प्रतिरोध फिर से शुरू करने की धमकी दी है.