क्या LAC के विवाद की शुरू हो चुकी है उलटी गिनती ? क्या बन जाएगी इस बार बात ?

India China LAC: अजीत डोवाल और वॉंग यी के बीच मुलाक़ात अलग अलग अंतरराष्ट्रीय इवेंट साइड लाइन तो ज़रूर हुई लेकिन बतौर स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव फॉर्मेट में दिसंबर 2019 के बाद ये नहीं हुई . भारत और चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दो स्तर पर काम करती है एक कूटनीतिक स्तर तो एक मिलेट्री स्तर. कूटनीतिक स्तर पर WMCC यानी की वर्किंग मैकेनिजम फॉर कंसलटेंशन एंड कॉर्डिनेशन तो दूसरा है सैन्य स्तर पर.