क्यों द्रौपदी के पिता नहीं चाहते थे बेटी के हों पांच पति,किसे चाहते थे दामाद

Mahabharat katha : पांचाल के राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य से बदला लेने की भावना से अग्निकुंड से द्रौपदी और दृष्टध्युम्न को पैदा किया. बेटी के स्वयंवर के बाद जब उन्हें पता चला कि द्रौपदी पांच पतियों की पत्नी बनने जा रही है तो वह स्तब्ध रह गए.