Asia’s Richest Village: गुजरात के कच्छ जिले में भुज के पास स्थित माधापार कोई साधारण गांव नहीं है. इसे एशिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है. माधापार गांव को इसकी अकूत संपत्ति के लिए जाना जाता है. माधापार की कमाई मुख्य रूप से इसके अनिवासी भारतीय (एनआरआई) परिवारों से आती है. माधापार में अधिकतर पटेल समुदाय निवास करता है. इसकी जनसंख्या 2011 में 17,000 से बढ़कर लगभग 32,000 होने का अनुमान है. यहां पानी, स्वच्छता और सड़क जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं हैं. गांव में बंगले, सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के स्कूल, झीलें और मंदिर हैं.