घरेलू एयर ट्रैफिक FY2025 में 16.4-17 करोड़ पैसेंजर का हो जाएगा, जानें एविएशन इंडस्ट्री के घाटे का गणित

किसी भी एयरलाइंस की लागत इन्फ्रा आम तौर पर दो प्रमुख बातों- एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों और आईएनआर-यूएसडी मूवमेंट द्वारा संचालित होती है।