Maharashtra Chunav 2024, Aditya Thackeray News: उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव तो जीत गए. उन्होंने वर्ली विधानसभा सीट से अपनी विधायकी बचा ली, लेकिन उनकी यह डगर आसान नही रही. जहां पिछली बार वह 67427 वोटों के अंतर से जीते थे. इस बार यह अंतर 10 हजार भी नहीं रहा. आइए समझते हैं कि उनका खेल किसने बिगाड़ा?