Indian navy submarine: कारगिल युद्ध के बाद से ही अलगे तीस साल के लिए सबमरीन बिल्डिंग प्लान पर काम तेजी से शुरू हुआ. और वो लगातार जारी है. सबमरीन पानी में छिपकर सप्राइज अटैक करने में माहिर है. और उसका हर वार असरदार होता है. दुनिया भर की नौसेना में तीन तरह की सबमरीन इस्तेमाल होती है. एक डीज़ल इलेक्ट्रिक पावर्ड सबमरीन, डीज़ल इलेक्ट्रिक सबमरीन AIP और न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन. सबसे ज्यादा दिनों तक पाकी के अंदर रहकर आपरेट करने वाली सबमरीन न्यूक्लिय सबमरीन होती है.