Chaurasi Upchunav 2024 : राजस्थान की आदिवासी बाहुल्य चौरासी सीट के लिए हुए चुनावी दंगल में भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) बीजेपी और कांग्रेस की सांसें फूला रखी है. इस सीट पर तीनों पार्टियों के बीच जोरदार मुकाबला हो रहा है. यह सीट बीते दो चुनाव से आदिवासी समाज के कब्जे में है.