जवानी, बुढ़ापा नहीं भारत के बचपन के बारे में आई ये डराने वाली रिपोर्ट

School Numbers Dip: UDISE+ की एक रिपोर्ट ने भारत में तहलका मचा दिया है. यह रिपोर्ट संकेत देता है कि भारत में बचपन खतरे में हैं. क्योंकि स्कूलों में बच्चों के एडमिशन की संख्या घट रही है. UDISE+ रिपोर्ट के अनुसार, कई सालों में पहली बार स्कूलों में छात्रों के नामांकन में 2022-23 और 2023-24 में एक करोड़ से अधिक की गिरावट आई है.