तो राजा हमारी गल‍ियों में नहीं आते…चंद्रशेखर ने बताई संव‍िधान की महत्‍ता

संसद में संव‍िधान पर चर्चा के दौरान आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर ने संव‍िधान की महत्‍ता को अलग तरीके से बयां क‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि अगर यह संव‍िधान नहीं होता तो खुद को राजा-महाराजा मानने वाले लोग हमारी गल‍ियों में नहीं आते.