दारोगा बाबू ये कर डाला… अब DGP साहब करेंगे खातिरदारी, उखाड़ेंगे गड़े मुर्दे!

Bihar Police News: बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार अब फुल फॉर्म में आ गए हैं. बिहार पुलिस का चार्ज लिए अभी सात दिन भी नहीं हुए कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के पुराने ‘गड़े मुर्दे’ उखड़ाना शुरू कर दिया है. जानें दारोगा और इंसपेक्टर पर क्यों दर्ज हो रहे हैं एफआईआर?