दिल्‍लीवालों अलर्ट हो जाओ, तैनात किए जा रहे 10 हजार जवान, खटाखट होगा एक्‍शन

Delhi Police New Year: कुछ दिनों के बाद नया साल आने वाला है. पूरा देश नए साल के स्‍वागत के लिए तैयार है. दूसरी तरफ, दिल्‍ली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने का दावा किया है, ताकि लोगों का नया साल खराब न हो.