देश में ठंड प्रचंड फॉर्म में चल रहा है. पहाड़ों पर हाल बुरा है, पानी झील नदी नाला सब जम रहा है. कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग करने जा सकते हैं. हालांकि दिल्ली सहित मैदानी इलाकों का भी हाल बुरा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में मौसम के ट्रीपल अटैक की चेतावनी जारी की है- कोहरा, धुंध और बारिश.