दिल्लीवालों बुरी खबर! गलाने वाली ठंड संग बारिश, कोहरे से UP-बिहार तक अंधेरा

देश भर में लगातार तापमान गिर रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में शीतल हर तो कई राज्यों में पाला लोगों की हड्डियां गला रहे हैं. इस बीच दिल्ली एनसीआर के लिए बुरी खबर है. मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ-साथ बारिश का भी पूर्वानुमान जाताया है, तो चलिए जानते हैं आज देश भर में मौसम का कैसा हाल रहेगा.