Jharkhand Nal Jal Yojna Scheme: सोसो गांव की सुषमा देवी में योजना के नाम पर सूखे नल और वाटर टैंक की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि ये मेरे और मेरे गांव वालों के लिए किसी काम का नहीं है. ना तो सरकार की नल-जल योजना से उन्हें शुद्ध जल मिलता है और ना ही दूषित जल. सोसो गांव के लिए ये योजना शो पीस से ज्यादा कुछ नहीं.