नवंबर में क्यों पड़ रही इतनी गर्मी? कब शुरू होगी ठंड? मौसम विज्ञानी ने बताया

IMD Winter Alert: अभी नवंबर का दूसरा हफ्ता चल रहा है, लेकिन अभी तक देश में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. दिन और रात के समय में अभी भी गर्मी जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक ने नवंबर में जारी गर्मी की वजहों का खुलासा किया है और साथ ही बताया कि कब से ठंड पड़ने के आसार हैं.