नीतीश कुमार के यू-टर्न पर केजरीवाल को भरोसा, पटना की तरफ क्यों ताक रहे?

भारतीय राजनीति के मौजूदा दौर में पलटीमार सियासत के नए खिलाड़ी अरविंद केजरीवाल ने इस खेल के पुराने खिलाड़ी नीतीश कुमार पर क्यों नजरें गड़ाना शुरू कर दिया है? क्या एक बार फिर पटना की राजनीति दिल्ली शिफ्ट होने वाली है? पढ़ें यह रिपोर्ट…