नीतीश यात्रा में अकेले क्यों है, BJP के डिप्टी सीएम साथ में क्यों नहीं?

Bihar Politics : बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने जीवन की 15वीं यात्रा पर निकल चुके हैं. यात्रा को नाम दिया गया है विकास यात्रा. इस बार यात्रा का मूल तत्व यानि थीम है प्रगति. हर बार नीतीश की यात्रा किसी ने किसी विषय को केन्द्र में रखकर की जाती है, जिसका जायजा लेने वो अपने अमले के साथ पहुंचते हैं. विपक्ष की तरफ से ऐसे सावल उठाए जा रहे हैं कि नीतीश यात्रा में अकेले क्यों है? बीजेपी के मंत्री या उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं? आइये जानते हैं इसकी वजह…