नेपाली PM चीन में, इधर फिर दिल्ली पहुंच रहे भूटान के राजा, क्या होगा बड़ा खेल?

भूटान के राजा एक बार फिर नई दिल्ली आ रहे हैं. करीब 15 दिन पहले वहां के प्रधानमंत्री ने भी भारत का दौरा किया था. केवल 2024 में ही भूटान के राजा और प्रधानमंत्री की कई बार नई दिल्ली यात्रा हो चुकी है.