नेपाल के अलावा किन देशों के लोग हो सकते हैं भारतीय सेना में भर्ती,किनके नहींं

भारतीय सेना में केवल नेपाल के गोरखा ही शामिल नहीं होते बल्कि कई और पड़ोसी देशों के जवान भी भर्ती होते हैं. जानते हैं कि ये कौन से देश के लोग हैं. और किन देशों के लोग भारतीय सेना में भर्ती नहीं हो सकते.