पकड़ा गया अनिता का कातिल गुलामुद्दीन, धरना स्थल से गायब हुए पति और बेटा!

Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी मर्डर केस के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को आखिरकार पकड़ लिया गया है. पुलिस आज उसे जोधपुर लेकर आएगी. इस बीच इस केस में कई नए पेंच सामने आ गए हैं. इससे पुलिस की उलझनें और बढ़ गई हैं.