पेट्रोल-डीजल पर अमेरिका-यूरोप क्‍यों देते हैं हमें अरबों डॉलर सब्सिडी

Subsidy on fuel : भारत सहित दुनियाभर के देशों में फ्यूल पर सब्सिडी बढ़ती जा रही है. इसकी वजह जीवाश्‍म ईंधन से होने वाले जलवायु परिवर्तन को रोकना है. विकसित देशों ने इसके लिए विकासशील देशों को भारी-ीारकम सब्सिडी देने की बात कही है.