पैसा बोलता है! इस शहर में सिर्फ 67 लग्जरी अपार्टमेंट ₹845 करोड़ में बिक गए, जानें प्रति वर्ग फीट रेट

रियल एस्टेट कंपनी ने कहा कि उसने 2024-25 के पहले नौ महीनों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू हासिल कर ली है। यह प्रदर्शन कंपनी के 4,800-5,200 करोड़ रुपये के पूरे साल के मार्गदर्शन के भीतर है।