प्यार दीवाना होता है पर हर बार ‘मस्ताना’ नहीं होता, बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं

Churu News : चूरू में एक लड़की पड़ोसी के प्यार के फेर में पड़ गई. लड़की की जिद है कि उस पर चाहे लाख पहरे बिठा दो वह शादी तो पड़ोसी से ही करेगी. प्यार के फेर में यह लड़की अपने परिजनों की दुश्मनी मोल ले चुकी है. पढ़ें कौन है प्यार में पागल यह लड़की.