प्राचीन संभलेश्वर मंदिर तो सुन ही लिया, जानिए कहां है रेलेश्वर महादेव मंदिर

संभल में अवैध कब्जे की आड़ में दब का गुम हुआ मंदिर निकाल लिया गया है. सजा संवार कर उसे को प्रचीन संभलेश्वर महादेव मंदिर का नाम दिया गया है. महादेव हैं ही ऐसे देवता है, जिन्हें अपने हिसाब का नाम दिए जा सकते हैं. इसका ही एक सुबूत है ग़ाज़ियाबाद का रेलेश्वर महादेव मंदिर.