Sasaram Badal Singh Murder Case: बीते 27 दिसंबर की रात सासाराम नगर थाना क्षेत्र के एक परिसर में 20 से अधिक लड़के जन्मदिन की पार्टी बना रहे थे. बताया जाता है कि इसी दौरान सासाराम सदर के यातायात डीएसपी आदिल बेलाल अपने अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया के साथ सादे निवास में पहुंच गए. इस दौरान डीएसपी और युवकों के बीच बहस होती है और उसके बाद फायरिंग हो जाती है. फिर चार मिनट के अंदर बड़ा कांड हो जाता है.