बाली उम्र के प्यार ने दिखाया ऐसा रंग कि 2 परिवार हो गए ‘बे-रंग’, ढहा दिया गजब

Barmer news : बाड़मेर जिले में एक और प्रेमी जोड़े ने प्यार में अपनी जान देकर सनसनी फैला दी. हैरानी की बात यह है कि ये प्रेमी जोड़ा नाबालिग था. प्रेमी जोड़े की इस हरकत से दोनों के परिवार सदम में आ गए. दोनों परिवारों के बुजुर्ग बुरी तरह से टूट गए. पुलिस ने शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिए हैं.