बैंकॉक जा रही फ्लाइट में चढ़े 170 यात्री, एयर होस्टेस से बोले- दारू लाओ फिर…

Surat Bangkok Flight: कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि चार घंटे की उड़ान के दौरान शराब का सारा स्टॉक ही खत्म हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि जहाज पर शराब के साथ-साथ भोजन का काफी स्टॉक था.