ब्रू-रियांग, जिनसे मिले शाह, जो साल भर कहीं नहीं रहते, वो 1997 से क्यों डटे

अमित शाह ने त्रिपुरा में ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों से मुलाकात की. ये खानाबदोश लोग 1997 में हुई हिंसा के बाद से मिजोरम से भागकर त्रिपुरा में पहुंचे थे. इन लोगों को फिर बसाने के लिए एक समझौता हुआ था. इसके बाद भी इन लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिली थीं.