भाई की जगह दूसरे का शव ले आया युवक, कर दिया अंतिम संस्कार, फिर जो हुआ…

Bundi News : बूंदी में एक शख्स के शव को पहचाने में हुई गफलत के कारण उसके परिजनों ने दो शवों का अंतिम संस्कार कर डाला. मामला सामने आने के बाद पुलिस घनचक्करी हो गई है. अब मृतक और उसकी बेटी के डीएनए सैम्पल लिए गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला.